Damoh News
India News MP (इंडिया न्यूज़), Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिला (Damoh News) हॉस्पीटल के MCH वार्ड से गुरुवार दोपहर चोरी हुई 4 दिन की नवजात बच्ची को पुलिस ने देर रात जटाशंकर इलाके से बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी महिला मानसिक रुप से परेशान हैं।
बता दें कि, दमोह जिले के पथरिया थाना के उमराव गांव कि रहने वाली वर्षा गोंड ने बताया कि गुरुवार को वो दोपहर अपनी बच्ची के साथ वार्ड में पलंग पर लेटी हुई थी। इस बीच एक काली साड़ी पहने महिला उसके पलंग के पास आकर बैठ गई और उससे बातें करने लग गई। उस वक्त उसके पति सो रहे थे, बहुत देर बातें करने के बाद वर्षा को नींद आ गई। नींद खुलने के बाद जब उसने अपनी 4 दिन की बच्चीं की तरफ देखा तो उसकी बच्ची गायब थी और महिला भी वहां नहीं थी। जिसके बाद महिला के घरवालों ने पुलिस को जानकारीं दीं।
बता दें कि, मामला मिलने पर पुलिस ने वार्ड में लगे CCTV फुटेज को चेक किया गया, जिसमें एक महिला नवजात बच्चे को ले जाते दिखीं। उसके बाद पुलिस को वह ऑटो चालक भी मिल गया जिसने महिला को गेट के बाहर से बैठाया था। पुलिस ने ऑटो चालक से पूछा तो उसने बताया कि, उसने महिला को कहां छोड़ा था। रात में पुलिस उस महिला के पास पहुंच गई, जहां चोरी हुई बच्ची रोते हुए मिली।
बता दें कि, पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसका कहना था कि बच्ची उसकी है और उसने एक दिन पहले ही उसे जन्म दिया है। लेकिन जब नवजात बच्ची की मां ने अपनी बच्ची को देखा तो उसने तुरंत उसे पहचान लिया, जिसके बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया। संक्रमण के चलते नवजात को SNCU वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं बच्ची का इलाज चल रहा है।
क्या योगी के खिलाफ है CM मोहन यादव? बुलडोजर एक्शन और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिया बड़ा बयान
India News (इंडिया न्यूज),Bettiah Raj Land: बिहार में बेतिया राज की लगभग 15,358 एकड़ जमीन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के विरोली ग्राम निवासी पूर्व सूबेदार…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Congress Demands CBI Probe: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार (21 दिसंबर)…
Govind Namdev: ओ माई गॉड और वांटेड जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे दिग्गज अभिनेता गोविंद…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित…
Hitman Song: सोनू सूद और हनी सिंह ने आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह से…