India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: मध्य प्रदेश के जिले तारादेही में सर्पदंश का अनोखा मामला निकलकर सामने आया है। बता दें कि जिसमें सांप के डसने से बहू की मृत्यु हो गई और सास का उपचार हो रहा है। मामला अनोखा इसलिए है, क्योंकि सास और बहू के घर की दूरी 10 किमी है। पहले बहू की मौत हुई थी, जिसके अंतिम संस्कार में आने के लिए सास तैयारी कर रही थी, तभी उसे भी सांप ने डस लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार की रात तारादेही थाना अंतर्गत कुदपूरा गांव के रहने वाले सूरजबाई उर्फ अंजनी पति रवि आदिवासी (24) को सोते समय सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थय केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां रविवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही रिश्तेदार उसके अंतिम संस्कार में पहुंचने की तैयारी कर रहे थे। कुदपूरा से 10 किलोमीटर दूर फुलर गांव में मृतका की चाची रहती है, वह भी कुदपूरा जाने के लिए तैयार हो रही थी। तभी रविवार सुबह घर में आए रिश्तेदार के लिए वह चाय बना रही थी, उसी दौरान उसको भी सांप ने डस लिया। घर वालो ने गंभीर हालत में महिला को हॉस्पिटल ले गए। ग्राम पंचायत कूदपूरा के सरपंच पुशू सिंह ने कहा कि रात में सोते समय 1 नवविवाहिता को सांप ने डस लिया था। महिला को इलाज के लिए परिवार के लोग जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…