मध्य प्रदेश

Damoh News: ड्राइवर पर केस तो भड़क गए नपा अध्यक्ष, कर्मचारियों को बाउंड्री तोड़ने भेजा

India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह के हिंडोरिया नगर परिषद अध्यक्ष हेमेंद्र ठाकुर उर्फ बड़े मुन्ना भैया के वाहन चालक पर पुलिस ने 1 मामले में FIR दर्ज की है। जिस पर अध्यक्ष काफी भड़क गए और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भेजकर थाने की बाउंड्रीवॉल तुड़वाने की कोशिश की है। थाने में जोरदार हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है जो शनिवार का बताया जा रहा है।

बाउंड्रीवॉल अवैध होने के दस्तावेज भी मांगे

आपको बता दें कि हथौड़ा और सब्बल लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने बाउंड्री गिराने का काम भी चालू कर दिया था। इस बीच थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने हस्तक्षेप भी किया। उन्होंने कार्रवाई से पहले बाउंड्रीवॉल अवैध होने के दस्तावेज भी मांगे। साथ में अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी तो सीएमओ कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए है । बताया जा रहा है कि इस दौरान अध्यक्ष काफी नशे में थे। इधर सूचना मिलने पर एएसपी संदीप मिश्रा मौके पर गए और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।

ASP ने मौके पर जाकर जायजा लिया

शुक्रवार को नपा अध्यक्ष के ड्राइवर प्रेम ठाकुर ने 1 दुकान में घुसकर बुजुर्ग दुकानदार से काफी बदसलूकी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी बात को लेकर शनिवार को अचानक परिषद के कर्मचारी हथौड़ा, सब्बल लेकर हिंडोरिया थाने की बाउंड्रीवॉल तोड़ने के लिए पहुंच गए। इस बीच थाना प्रभारी और स्टाफ ने अमले को रोका। बता दें कि अमला दीवार अवैध बता रहा था। इस बात को लेकर जब परिषद से दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। बाद में पुलिस ने दबिश दी तो सभी भाग गए । उसके बाद ASP ने मौके पर जाकर जायजा लिया।

Ujjain News: उज्जैन में काला धंधा, 340 रुपये किलो मिल रहा था नकली घी, जानें क्या है पूरा मामला

Prakhar Tiwari

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

41 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago