India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा तहसील के मडियादो गांव में बुधवार की रात 1 कार के इंजन में अजगर सांप मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। आपको बता दें कि घटना के बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , मदन सैनी रात के लगभग 12 बजे अपने पालतू मवेशियों को देखने बाहर निकले। ठीक उसी समय उन्होंने देखा कि मवेशियों के पास 1 अजगर सांप घूम रहा है। मदन सैनी ने तुरंत अपने परिजनों को बुलाया, लेकिन तब तक अजगर पास खड़ी 1 कार के अंदर चला गया। काफी तलाश के बाद भी सांप का पता नहीं चला, जिसके बाद साप पकड़ने में माहिर नवीन खान को बुलाया गया। नवीन खान ने जब राजकुमार सैनी की खड़ी कार की जांच पड़ताल की, जिसमें निकला की अजगर सांप कार के इंजन से लिपटा था। नवीन ने सावधानी से अजगर को बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि सांप की लंबाई लगभग 7 फीट थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन पहले इसी स्थान पर गांव वालो ने 10 फीट से भी अधिक लंबा अजगर देखा था, जो अब तक नहीं पकड़ा गया है। इसका वजह से गांव के लोग अपने मवेशियों की सुरक्षा के लिए पूरी रात जागते रहते हैं। मडियादो गांव के नजदीक जंगली नाला बहता है, जो उफान पर होने के कारण अक्सर विषैले सांप, बिच्छू और अन्य खतरनाक जीव-जंतु बहकर गांव में आ जाते हैं।
Elvish Yadav पर फिर गिरी गाज, ED ने की बड़ी कार्यवाही, लपेटे में आए सिंगर फाजिलपुरिया
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…