India News MP(इंडिया न्यूज),Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार (24 सितंबर) को भीषण हादसा हो गया। देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव से आगे बांदकपुर रोड पर एक ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन घायल हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसे ऑटो से शवों और घायलों को बाहर निकाला।

Shimla News: शिमला के संजौली कॉलेज में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच झड़प, जानें वजह

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि ऑटो ट्रक के नीचे फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक के नीचे फंसे ऑटो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की मौत हो गई। सिद्धू की पत्नी गायत्री, राजेश की पत्नी रीता बाई और एक बच्चा घायल है।

श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार

पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई है। वह इतना नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो चालक आलोक गुप्ता की मां गोपी बाई ने बताया कि सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले थे और उनके रिश्तेदार थे। उन्हें नहीं पता कि कौन-कौन लोग मरे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को श्राद्ध कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए वे गए थे।

Shimla News: शिमला के संजौली कॉलेज में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच झड़प, जानें वजह