India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बरसात के कारण चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे नदियाँ नाले उफान पर हैं। बता दें कि हालात इतने खराब हो गए कि हॉस्पिटल भी पानी से चारो तरफ घिर गया। दमोह के बांदकपुर में अधिक बरसात के चलते स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट जच्चा-बच्चा को बाहर निकालने के लिए SDERF की सहायता लेनी पड़ी। नाव की मदत से 4 प्रसूताओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें से 2 महिलाओं को जिला हॉस्पिटल भेजा गया, जबकि 2 को घर भेजा गया।

नाव के सहारे सभी को बाहर निकाला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवासी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मंगलवार शाम उनकी पत्नी ने 1 बच्ची को जन्म दिया था। रातभर भर बरसात के बाद बुधवार सुबह हॉस्पिटल के चारों ओर बाढ़ का पानी भर गया, जिससे हॉस्पिटल चारो तरफ से घिर गया। सुबह हॉस्पिटल में 5 फीट तक पानी भर गया था, और अंदर प्रसूता महिलाएं भी फंसी हुई थीं। पुलिस ने सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया। , लेकिन पानी अधिक होने के कारण यह नहीं हो सका। इसके बाद SDERF की टीम ने नाव की सहायता से महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय युवा शंकर गौतम ने कहा कि बांदकपुर हॉस्पिटल के चारों ओर बाढ़ का पानी भरा था। और 4 प्रसूता महिलाएं अंदर फंसी थीं। SDERF की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से नाव की मदत से सभी को बाहर निकाला।

Weather Update: MP में भारी बारिश, 6 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट