India News (इंडिया न्यूज) Dengue In MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को 88 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 4 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए. अब शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 580 हो गई है.

नही थम रहा डेंगू का प्रकोप

जानकारी के मुताबिक, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले अक्टूबर महीने में शहर में 200 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. डेंगू के बाद अब चिकनगुनिया ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक ये मरीज शिवनगर, शीतल नगर, टीबी अस्पताल, कल्याण नगर, अब्बास नगर और अवधपुरी इलाकों से सामने आए हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या कुछ कम है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं. लोग पहले से ज्यादा जागरूक भी हो गए हैं. डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर लोग एहतियात भी बरत रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के बढ़ने का एक कारण मौसम भी है. दरअसल, बारिश के बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से डेंगू के लार्वा पनपे हैं. इस बार कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. इस वजह से मच्छर आसानी से पनपे हैं.

Rahul Gandhi को आतंकवादी की बीवी ने क्यों लिखी चिट्ठी? भारत के खिलाफ पाकिस्तान से आए पैगाम पर क्या करें कांग्रेस नेता

Haryana Unemployment Allowance 2024: हरियाणा सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता योजना, जल्द करें आवेदन