India News (इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri: हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामनवमी पर अलग अंदाज में नजर आए। महाराष्ट्र के 12 दिवसीय दौरे पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने ठाणे में पहले दिन की श्रीमद्भागवत कथा के बाद पुलिस के साथ क्रिकेट मैच खेला।
महाराष्ट्र पुलिस के साथ खेले गए क्रिकेट मैच में बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। इसमें बाबा बागेश्वर ने एक ही ओवर में चार खिलाड़ियों को आउट किया। मैच में बागेश्वर महाराज की वाई सुरक्षा में तैनात सभी सेवादार और सुरक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया।
एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस और निवासी सेवादार थे, जबकि दूसरी टीम में मध्य प्रदेश की टीम से महाराज, सुरक्षाकर्मी और बागेश्वर धाम के सेवादार थे। दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी थे। यह मैच 6-6 ओवर का रखा गया था। मध्य प्रदेश की टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए बाबा बागेश्वर महाराज ने 38 रनों की साझेदारी की और पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर धीरेन्द्र शास्त्री रन आउट हो गए।
A completely different style of Baba Bageshwar Dheerendra Shastri ji was seen in Mumbai.
Here Baba ji was seen playing cricket with Mumbai Police ❤️ pic.twitter.com/C3oqrM5N54— छत्रपाल सिंह सोलंकी (@rastrvadi_4) April 7, 2025
महाराष्ट्र की टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए। मध्य प्रदेश को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला। मध्य प्रदेश की टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रनों का पीछा करते हुए मैच जीत लिया।
क्रिकेट मैच में शामिल आशीष तिवारी ने बताया कि बाबा बागेश्वर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ठाणे शहर आए हैं। बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग समेत कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं। बाबा बागेश्वर क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को छिपा नहीं पाए और इनडोर स्टेडियम में विकेट और बैट बॉल देखते ही मैदान में उतर गए। सभी ने क्रिकेट का लुत्फ उठाया और मोबाइल कैमरे में यादगार तस्वीरें कैद कीं।