India News (इंडिया न्यूज),Scam in University: धार जिले के धामनोद मां नर्मदा डिग्री कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। विद्यार्थियों ने कॉलेज के कार्यालय कर्मचारी विकास दांगी पर परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। पैसे देने के बावजूद जब विद्यार्थी पास नहीं हुए, तब मामले का बड़ा खुलासा हुआ. इसको लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई करने की मांग की।
शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनावर के प्रथम सोनी को मां नर्मदा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुलाकर कॉलेज के संचालक मनोज नाहर को कई शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें कॉलेज कर्मचारी विकास दांगी के द्वारा पास करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लेने, विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल फाइल पूरी नहीं होने पर फाइलें टीचर द्वारा फाड़ने, एडमिशन फीस में गड़बड़ी और अन्य शिकायतें दर्ज की गई।
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस पूरे मामले के संदर्भ में संचालक मनोज नाहर ने कहा कि पूरा विषय मेरे सामने आया है। विद्यार्थीयों ने जो आरोप लगाया है, संचालक ने उसे जांच कमेटी बैठा कर जांच करने की बात बोली है। उन्होंने बताया कि जिसने भी विद्यार्थियों से ऐसे पैसे लिए हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।