India News MP (इंडिया न्यूज़),Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले के राघोगढ़ से एक आपराधिक मामला सामने आ रहा है। जहां पिता-पुत्र की हत्या की सनसनीखेज मच गया है। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आर्थिक मदद की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने कहा
“मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। उन्होंने कहा आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।”

क्या है मामला

दरअसल, यह मामला राघोगढ़ के वार्ड क्रमांक-3 की है। जहां के रहने वाले प्रभु लाल उम्र 78 साल और उनके पुत्र लक्ष्मी नारायण जिनकी उम्र 30 साल थी दोनों शुक्रवार को जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे। दोनों जब रात में घर वापस नहीं आए तो पास का थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की। जाँच के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पीछे खेत में दोनों बाप -बेटे की लाश मिली। पुलिस ने शव की जाँच कराई।

राघोगढ़ थाना प्रभारी ने दी जानकारी

राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि दोनों की हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमला कर की गई है। इस तथ्य के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद प्रभु लाल की बकरियां भी गायब हो गईं, जिन्हें लेकर वह जंगल में गया था। इस घटना के अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि बकरियों की चोरी के दौरान हत्या की गई है। इस घटना के बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

शराब के पैसे न देने पर BJP नेता के भाई ने संत के उतारे कपड़े! फिर बोला मंत्र सुनाओ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। मेरे गृहनगर राघोगढ़ में केवट समाज के दो गरीब लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, “वह बकरी पालन कर अपना गुजारा करता था। बदमाश उसकी सारी बकरियां ट्रक में भरकर ले गए। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ हूं। सरकार को पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

इंदौर को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, आजादी के बाद से नहीं थी यहां सुविधा