India News (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh’s Concert: मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का कन्सर्ट 8 दिसंबर को सी 21 एस्टेट ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। इस कन्सर्ट को लेकर जीएसटी विभाग ने आयोजकों से टैक्स और टिकट बिक्री से संबंधित जानकारी मांगी है। जीएसटी विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो ने आयोजकों को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कन्सर्ट में बिकने वाले टिकटों की संख्या, उनकी कीमत, और किस श्रेणी के टिकट बिक रहे हैं, यह जानना चाहा है। साथ ही, टिकटों पर कितना टैक्स लगाया जाएगा, यह भी पूछा गया है।
इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार, चार्जिंग स्टेशन न होने के कारण रुका संचालन
कन्सर्ट के आयोजन के लिए टिकट बिक्री का जिम्मा दो कंपनियों, सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट, के पास है। सारेगामा इंडिया ने हाल ही में एक अस्थायी जीएसटी नंबर लिया और उन्होंने करीब 1.25 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा किया है। वहीं, रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट ने भी मध्यप्रदेश के लिए अस्थायी जीएसटी नंबर लिया है, जिसे आयोजन से जुड़े टैक्स भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
जीएसटी विभाग का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी टैक्स से जुड़ी औपचारिकताएं ठीक से पूरी की जा रही हैं। आयोजकों को शनिवार या रविवार तक सभी जरूरी जानकारी विभाग को भेजनी होगी, ताकि यह तय किया जा सके कि इस कन्सर्ट से राज्य को कितना टैक्स मिलेगा। सरकार बड़े आयोजनों और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रख रही है, ताकि टैक्स चोरी रोकी जा सके और सरकार को ज्यादा राजस्व मिल सके।
अवैध मकान हटाने के दौरान पुलिस से लोगो की झड़प, तनाव का माहौल
India News (इंडिया न्यूज़) BaBa Ramdev: कवि कुमार विश्वास आए दिन अपने बयानों की वजह…
Tirupati Temple Stampede: क्या आप जानते हैं कि साल 2024 में देश में किन-किन जगहों…
Difference Between Nark aur Jahannum: एक दूसरे से कितना अलग होता है नर्क और जहन्नुम
इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भी सही भविष्यवाणी की…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज जिला…
Draupadi Ka Shri Krishna Par Karj: भगवान कृष्ण पर था द्रौपदी के एक टुकड़े का…