India News (इंडिया न्यूज),Drugs Factory Bhopal: भोपाल में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री से जुड़े एक बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। इसमें मंदसौर के हरीश आंजना की गिरफ्तारी और पूछताछ से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार हरीश आंजना ने खुलासा किया है कि वह भोपाल में चल रही इस फैक्ट्री का प्रमुख सदस्य था और ड्रग्स की सप्लाई से लेकर केमिकल लाने तक की जिम्मेदारी संभालता था।
हरीश ने प्रेम पाटीदार व अन्य लोगों का किया जिक्र
पुलिस की पूछताछ में हरीश ने प्रेम पाटीदार और “लाला” नामक अन्य लोगों की संलिप्तता का भी जिक्र किया है, जो इस रैकेट का हिस्सा हैं। प्रेम पाटीदार, हरीश का साथी, अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, “लाला” राजस्थान के सीमावर्ती गांव से इस गिरोह के लिए ड्रग्स की आपूर्ति करता था।
CG Weather: 24 घंटे में बदलेगा मौसम! जानें IMD ने किन जिलों को किया सतर्क
यह भी किया खुलासा
हरीश ने यह भी खुलासा किया कि वह वापी से एमडी ड्रग्स बनाने के लिए केमिकल लाता था, और यह उसकी एक प्रमुख भूमिका थी। इसके साथ ही, पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि वह पहले भी ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है, जो बताता है कि वह इस गैरकानूनी व्यापार में गहरे तक जुड़ा हुआ था।
मामले में दो अन्य आरोपित शामिल
बता दें इस मामले में अन्य दो आरोपित भी शामिल हैं – नासिक का सान्याल बाने और भोपाल का अमित प्रकाश चतुर्वेदी, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनकी पूछताछ के आधार पर हरीश की गिरफ्तारी हुई, जिससे ड्रग्स रैकेट के और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अब हरीश और उसके साथियों की गहन जांच कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके और फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा सके।
Diya Kumari: राजस्थान में पर्यटन विकास पर बोली डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जानें क्या कहा?