India News MP (इंडिया न्यूज़),Earthquake: MP के बैतूल में सोमवार दोपहर को बैतूल जिले के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव अमरावती में देखा गया, जबकि बैतूल के भैंसदेही और भीमपुर ब्लॉक में भी कंपन महसूस किया गया। आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता मध्यम बताई गई है और इसका केंद्र महाराष्ट्र का अमरावती बताया गया।
1:37 बजे भूकंप के झटके आए
आपको बता दें कि बैतूल जिले के भैंसदेही, भीमपुर और आठनेर क्षेत्रों में सोमवार लगभग 1:37 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। धरती में अचानक हुए कंपन से लोग सतर्क हो हुए और तुरंत घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों के बारे में लोग आपस में चर्चा करते रहे और सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई
धरती में कंपन महसूस किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुनखेड़ी निवासी वासनिक और पंडी बाबूजी ने कहा कि उन्होंने 1:37 बजे के आसपास धरती में कंपन महसूस किया, जिसके बाद आस-पास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। उन्होंने अमरावती के अपने परिचितों से भी बात किया, जिन्होंने भी झटकों की पुष्टि की। लेकिन भूकंप के झटके कुछ ही सेकंड के लिए महसूस हुए थे, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। भैंसदेही क्षेत्र, जो महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां सबसे अधिक झटके महसूस हुए।
Himachal News: शिक्षक कल्याण संघ की सुक्खू सरकार को दो टूक, ‘मांगें नहीं मानी तो …’