India News (इंडिया न्यूज), MP Food Poisoning News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के रट्टा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगे। बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने 23 जनवरी की शाम को गांव में पानी पूरी का सेवन किलोग या था। जहां रात भर उनकी तबीयत ठीक रही, लेकिन सुबह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उनमें उल्टी-दस्त जैसे लक्षण दिखने लगे।
25 से 30 लोग हुए बीमार
तबियत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या सामने आई, करीब 25 से 30 लोग मिले। जिनमें 17 बच्चे, 05 पुरुष और 03 महिलाएं शामिल हैं। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें पीआईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों के स्वास्थ्य पर मेडिकल स्टाफ की नजर है।
केजरीवाल हुए CM Yogi से प्रभावित, अमित शाह के मार्गदर्शन की मांगी सहायता, जानें क्या है मामला
पानी पूरी से बिगड़ी लोगों की तबीयत
मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति करीब एक सप्ताह से गांव में पानी पूरी का ठेला लगा रहा था। ग्रामीण उसके पास पानी पूरी खाने जाते थे। 23 जनवरी की देर शाम गांव के कई लोगों ने पानी पूरी खाई थी। अगले दिन यानी 24 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे से गांव के लोग बीमार पड़ने लगे। बीमार पड़ने वालों की संख्या 25 थी। गांव से 10 और लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिली। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आई और मेडिकल टीम ने गांव जाकर लोगों का हालचाल जाना।
अचानक सभी को होने लगी उल्टी-दस्त की शिकायत
रत्ता गांव के उप सरपंच जितेंद्र राणा ने बताया कि सभी लोग रत्ता के ही रहने वाले हैं। उन्होंने कल पानी पूरी खाई थी और आज अचानक सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के ही एक व्यक्ति ने पानी पूरी का ठेला लगाया था। सभी ने उससे पानी पूरी खाई थी।
दो दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में हुए भर्ती
जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन निलय जैन ने बताया कि गांव रत्ता के ग्रामीण और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। जहां पानी पूरी खाने से बीमार लोगों की खबर सामने आई है। दो दर्जन से अधिक बच्चों और ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत है।