India News (इंडिया न्यूज),ED Raid In Indore: MP के उज्जैन पुलिस ने जब क्रिकेट का सट्टा कर रहे कुछ बदमाशों को जून 2024 में पकड़ा तो उनके पास से करोड़ों की नगदी और क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के नाम सामने निकलकर आए। आपको बता दें कि इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी में शामिल लोगों के घरों पर छापा मारना शुरू कर दिया। इंदौर के संजय अग्रवाल के घर भी छापेमारी हुई । अग्रवाल के लॉकर में 3 करोड़ 35 लाख का सोना मिला।
अवैध कारोबार की शिकायत मिली थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन SP प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जून 2024 में क्रिकेट के सट्टे के बड़े अवैध कारोबार की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापा मार के पीयूष चोपड़ा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी पीयूष के बताए गए ठिकाने से करोड़ों रुपये की नगद राशि भी बरामद की गई थी।
घर से विदेशी करेंसी भी मिली थी
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि पीयूष चोपड़ा के क्रिकेट के तार इंदौर से भी जुड़े हुए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब करोड़ों रुपये की नकदी का मामला सामने निकलकर आया तो प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच पड़ताल शुरू की बताया जाता है कि पीयूष चोपड़ा के घर से विदेशी करेंसी भी मिली थी। इसके बाद पूछताछ के दौरान इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का नाम सामने आया।