India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए काफी परेशान हो रहे हैं। सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। तेंदूखेड़ा ब्लॉक में डबल लॉक गोदाम के अलावा कई निजी दुकानदार भी हैं जो खाद बिक्री के लिए अधिकृत हैं, लेकिन इनके पास भी किसानों को खाद नहीं मिल रही। कुछ दुकानदार किसानों से अतिरिक्त रुपए ले रहे हैं, और दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। डबल लॉक गोदाम में भी कम काउंटर होने के कारण किसानों को खाद लेने में अधिक समस्याओं का सामना कर रहे है ।
अधिकारी कृषि कार्यालय में थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों की पहली पसंद DAP खाद है, जो कुछ समय से उपलब्ध नहीं थी। गुरुवार को तेंदूखेड़ा डबल लॉक में 2400 बोरी DAP खाद पहुंची, जिसे लेने बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। उसी समय तेंदूखेड़ा के SDM भी पहुंचे। उन्होंने पटवारी और पुलिस की ड्यूटी यहां लगाई, लेकिन दोपहर बाद न तो ग्रामीण कृषि अधिकारी डबल लॉक में मिले और न ही निजी दुकानों पर। जब डबल लॉक से ग्रामीण कृषि अधिकारियों की सूचना ली गई, तो मौजूद किसानों ने कहा कि 1 अधिकारी आए थे, जिन्होंने अपनी फोटो खींची और वापस चले गए। बाद में उन निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों पर जानकारी ली गई, जहां ग्रामीण विस्तार अधिकारियों की नौकरी लगाई गई थी, लेकिन वहां भी कोई मौजूद नहीं था। जानकारी लेने पर पता चला कि नौकरी के दौरान किसान बीज लेने आए थे, इसलिए सभी ग्रामीण विस्तार अधिकारी कृषि कार्यालय में थे।