Harda Crime News: मध्य प्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान जमकर हुई मारपीट,1की मौत 3 घायल
Harda Crime News
India News MP (इंडिया न्यूज) Harda Crime News: मध्य प्रदेश के खिरकिया में मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, चार युवकों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें खिरकिया निवासी रोहित की मौत हो गई। ऋषभ पासी, दीपक केवट और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बुधवार सुबह मृतक युवक का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दोनों पक्षों के युवकों के बीच पहले भी विवाद
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के युवकों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। मंगलवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवक आमने-सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक, पहले उनके बीच कहासुनी हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के बाद चाकूबाजी की घटना हुई।
पुलिस को अलर्ट कर आरोपियों की तलाश
घटना के बाद एसपी अभिनव चौकसे ने हरदा और छीपाबड़ थाने की पुलिस को अलर्ट कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस की कई टीमें खिरकिया, छीपाबड़ और हरदा में सक्रिय रहीं। आखिरकार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with two years of valuable experience under her belt. She specializes in political news, social issues, and in-depth reporting, bringing a keen analytical eye to her work. Her expertise extends beyond writing, as she is also skilled in anchoring, delivering insightful news pieces with clarity and confidence. With a deep understanding of current affairs and a passion for journalism, Deepika crafts compelling content that resonates with audiences. Her ability to break down complex political developments into accessible narratives makes her a reliable voice in the field. Whether covering legislative updates, election analyses, or social movements, she ensures accuracy and depth in every piece. Her dedication to ethical journalism and her dynamic presence in reporting and anchoring set her apart. With a strong command over content creation and live presentations, she continues to make a significant impact in political media.