India News (इंडिया न्यूज),Fire in Bairagarh: राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में शुक्रवार तड़के मेन रोड स्थित कपड़ा बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन कपड़ा दुकानों का माल जलकर खाक हो गया।
जानेँ कैसे लगी ये आग ?
बैरागढ़ क्लॉथ मार्केट में यह आग मोहिनी टेक्सटाइल की दुकान से शुरू हुई, जहां बिजली कंपनी की डीपी के पास चिंगारी उठने से आग भड़क गई और तेजी से आसपास की दो अन्य दुकानों, रिद्धि-सिद्धि टेक्सटाइल और वाहेगुरु टेक्सटाइल, तक फैल गई। देखते ही देखते, इस आग ने बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बने एक फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर सहित अन्य फायर स्टेशनों से लगभग एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंचीं। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस भीषण आग से तीनों दुकानों में रखा कपड़ा पूरी तरह जल गया, जिससे करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई थी लेकिन समय पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आग और अधिक भड़क गई। नेहरू क्लॉथ मार्केट में स्थित इस कपड़ा बाजार में लगभग 100 से अधिक दुकानें हैं। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक भयंकर हादसा हो सकता था।
Delhi News: ‘जनता को लगेगा 26 हजार करोड़ का घाटा’, जानिए BJP अध्यक्ष ने क्यों कही ऐसी बात ?