India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal Accident: भोपाल में आज यानी 1 सितंबर को एक बड़ा हादसा हो गया । जहां वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट की अचानक भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई ।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते विमान को तुरंत भोपाल में रोकना पड़ा। यात्री को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी जानकारी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई है। फिर फ्लाइट को भोपाल में रोका गया और सुबह 11.30 बजे वहा इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

यात्री की हुई मौत

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में जिस यात्री की तबीयत बिगड़ी, उसका नाम 82 वर्षीय दशरथ गिरी था। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्हें तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Maharajganj News: महाराजगंज में आदमखोर तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत, दिन में भी डर में लोग