India News (इंडिया न्यूज),Fraud SBI Manager: इंदौर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठग ने खुद को ओसियन मोटर्स का डायरेक्टर बताकर फर्जी ईमेल के जरिए 26.99 लाख रुपये की ठगी की। ठग ने बैंक मैनेजर को ईमेल भेजकर कंपनी के लेटर हेड पर अधिकार पत्र भेजा और त्वरित फंड ट्रांसफर करने के लिए कहा। मैनेजर ने मेल में दिए निर्देशों के अनुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि ओसियन मोटर्स ने ऐसा कोई मेल नहीं भेजा था।
बैंक मैनेजर को पहले एक अज्ञात फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को महेंद्र पटेल, ओसियन मोटर्स का डायरेक्टर बताया। उसने कहा कि उसे अर्जेंट फंड ट्रांसफर करना है और चेक बुक खत्म हो चुकी है। उसने कंपनी के लेटर हेड पर अधिकार पत्र भेजने की बात कही, ताकि मैनेजर उसके खातों में पैसे ट्रांसफर कर सके। अगले दिन ठग ने फर्जी ईमेल आईडी से लेटर हेड पर मेल भेजा, जिसमें ओसियन मोटर्स के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था, और हस्ताक्षर भी बैंक के रिकॉर्ड से मेल खा रहे थे। इस आधार पर बैंक मैनेजर ने 26.99 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब बैंक मैनेजर को शक हुआ तो उन्होंने असली ओसियन मोटर्स के मालिक से संपर्क किया। वहां से जानकारी मिली कि ऐसा कोई ट्रांजेक्शन करने के निर्देश नहीं दिए गए थे। इसके बाद बैंक मैनेजर को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ठगी की जांच शुरू कर दी है। ठगी का यह मामला इंदौर के बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा साइबर अपराध माना जा रहा है, जिसमें ठग ने बैंक अधिकारियों की सावधानी को भी मात दे दी।
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…