India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में दिवाली की रात कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल ये कार्रवाई जुए को लेकर थी, इसमें पुलिस ने तत्काल ताश के 52 पत्ते और 86 हजार से अधिक की रकम जब्त की है।
क्या है पूरा मामला
एमपी की कटनी पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ताश के पत्तों के साथ नोटों की गड्डी भी बरामद हुई है. पूरा मामला कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव का बताया जा रहा है. जहां साइबर सेल पुलिस की सूचना पर 2 थानों की पुलिस ने मुख्य मार्ग से लगे पंप हाउस पर छापा मारकर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तत्काल अड्डे से ताश के 52 पत्ते और 86 हजार से अधिक की रकम जब्त की और आरोपियों को अपने साथ रीठी थाने ले गई।
दरअसल बंद कमरे में सातों आरोपी मौजूद थे, जिनमें सजल कछवाहा, सचिन यादव, नसीम, मो. समीम, बलराम तनौजिया, अंकुर शुक्ला और विक्रम रायकवार शामिल हैं। ये सभी आरोपी कटनी जिले के स्थानीय निवासी हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रीठी टीआई राजेंद्र मिश्रा और एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने पुलिस बल के साथ थाने पहुंचकर जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पूरे मामले पर एएसपी संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि कटनी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 जुए के अड्डे पकड़े हैं, जिसमें बरही, माधवनगर और रीठी थाना प्रभारियों ने अपने बल के साथ अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों को एक लाख से ज्यादा की रकम के साथ पकड़ा है. अकेले रीठी पुलिस ने 86 हजार जुआरियों को, बरही पुलिस ने 2310 को और माधवनगर पुलिस ने 19 जुआरियों को करीब 4500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
Seelampur Crime News: दिवाली के पटाखे फोड़ने से किया मना, इनकार करने पर नाबालिग को मारा चाकू
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…