India News (इंडिया न्यूज),Garba Indore News: इंदौर के विजय नगर स्थित श्री गुजराती समाज एएमएनईएम स्कूल में गुरुवार से शुरू हुआ ‘नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव’ भक्तिभाव और उल्लास से भरपूर रहा। महोत्सव में दो पंडाल बनाए गए, जिनमें से एक में प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने घेरे में गरबा खेला, वहीं दूसरे पंडाल में आम लोगों के लिए ओपन गरबा का आयोजन किया गया। नवरात्र के पहले दिन का यह आयोजन माता की भक्ति में डूबे हजारों लोगों के साथ एक भव्य समारोह में बदल गया।
गुरुवार की रात को, पीले परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने मां शक्ति की आराधना करते हुए गरबा खेला। नवरात्र के इस शुभारंभ के साथ ही हर आयु वर्ग के लोग – बच्चे, युवा, और बुजुर्ग – गरबा की ताल पर थिरकते नजर आए। यह आयोजन पारंपरिक गरबे और आधुनिक उत्सव की एक शानदार मिसाल बना, जहां माता दुर्गा की आरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
1991 में शुरू हुआ यह गरबा महोत्सव आज इंदौर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है। शुरुआत में 21 परिवारों द्वारा आयोजित किया गया यह उत्सव अब शहर का एक बड़ा पारिवारिक आयोजन बन चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं। आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां प्रतिभागियों और दर्शकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन रात आठ बजे से लोग माता दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा खेलेंगे।
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, 13 हॉटस्पॉट्स की हवा बेहद खराब
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…