India News (इंडिया न्यूज), Suicide on Video Call: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के धोखे से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का कई सालों से रानी तालाब इलाके में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, हाल ही में युवती ने अपने पुराने प्रेमी को छोड़कर किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध बना लिए। जब इस बात की जानकारी युवक को हुई, तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आहत युवक ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर अपनी जान देने की बात कही और फिर लाइव वीडियो के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शव उतारकर फरार प्रेमिका
बताया जा रहा है कि युवक के आत्महत्या करने के बाद प्रेमिका और उसकी एक सहेली मौके पर पहुंची। पड़ोसियों से चाकू लेकर युवती ने फंदे से शव को नीचे उतारा और वहां से फरार हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती ने पहले युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा दिया, और बाद में उसे धोखा देकर किसी और से संबंध बना लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब युवती की तलाश कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
उदयपुर में ध्वजारोहण के बाद, राज्यपाल ने की CM भजनलाल शर्मा की तारीफ; कही ये बात
200 रुपए के लिए बड़े भाई की हत्या
रीवा जिले में कुछ दिन पहले एक और चौंकाने वाली घटना हुई थी जहां छोटे भाई ने 200 रुपए चोरी होने के शक में बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। घटना के बाद पिता और छोटे भाई ने शव को खेत में फेंक दिया और उसे अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।