India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन मोहन सरकार ने अवकाश घोषित किया ।

कर्मचारियों के लिए दिवाली के दूसरे दिन..

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे सरकारी कर्मचारियों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी. आपको बता दें कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ ही बैंक और वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों के लिए दिवाली के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश’ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर गोवर्धन पूजा पर अवकाश की मांग की थी।

गोवर्धन पूजा की परंपरा...

वहीं, सीएम ने 3 दिन पहले इसके संकेत भी दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. सभी सरकारी संस्थानों में इस दिन छुट्टी रहेगी, ताकि कर्मचारी त्योहार को अच्छे से मना सकें. सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह छुट्टी इसलिए दी गई है, ताकि लोग गोवर्धन पूजा की परंपरा और संस्कृति से परिचित हो सकें।

UP News: लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या के दीपोत्सव की भव्यता , सोशल मीडिया पर देख सकेंगे

जमात-ए-इस्लामी प्रमुख ने कश्मीर के खिलाफ उगला जहर, पाकिस्तानियों को जिहाद के लिए उकसाया, पूरा मामला जान खौल जाएगा हर भारतीयों का खून

MP News:मध्य प्रदेश में11 हजार दीयों से… 5 दिवसीय दीपावली को लेकर कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा सैलाब