India News (इंडिया न्यूज),Bhopal News: MP के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी न्यूज है। अब यहां बाड़े से खुले जंगल में चीतों को छोड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर 2 चीते अग्नि और वायु को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया है। अब पर्यटकों को इन चीतों के दीदार हो सकेंगे और 22 चीते बाड़े में हैं।
आपको बता दें कि कूनो के मुख्य वन संरक्षक और डायरेक्ट, लायन प्रोजेक्ट उत्तर कुमार शर्मा के मुताबित दोनों नर चीते है जिन्हें जंगल में छोड़ा गया है। दोनों चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके अलावा भी सभी चीते पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालूम हो कि कूनो नेशनल में पार्क में कुल 24 चीते हैं, जिनमें 12 वयस्क, जबकि 12 ही शावक है। इनमें से फिलहाल 2 चीतों को ही खुले जंगल में छोड़ा गया है, शेष 22 चीते बाड़े में ही है. इन चीतों को भी क्रमबद्ध तरीके से बाड़े से रिलीज किया जाएगा।
इस लीग में 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें भारत और दुनिया भर से…
अतुल अय्याशी का शौकीन था। उसकी बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड थीं। वह अपना सारा पैसा…
Congress vs RSS: यह पहला मौका नहीं है जब स्वयं सेवल संघ की लाठी से…
Real Life Vampire: एक ऐसी महिला, जिसने खुद को असली जिंदगी की वैम्पायर घोषित किया…
Rahul Gandhi: संसद परिसर में हाथापाई हुई है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश में भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के कृपे का…