India News MP (इंडिया न्यूज़), Guna Road Accident: मध्य प्रदेश के गुना में एक बड़ा हादसा हुआ। जहाँ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी के भाई और भाभी कार से कही जा रहे थे। जहां रास्ते में उनकी कार पलट गई। इस हादसे में कार का ड्राइवर भी घायल हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तीनों लोगों की हालत गंभीर थी उनको पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से इंदौर के एक अस्पताल में भेज दिया गया। फ़िलहाल, तीनों खतरें से बाहर है।

गड्ढे के कारण पलटी कार

पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह 8:30 बजे जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर भदौं में हुआ। घायल लोग इंदौर से ग्वालियर जा रहे थे। जिस सड़क पर हादसा हुआ वह बारिश के कारण गड्ढों से भरी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर शर्मा एक गाय को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी एक गड्ढे के कारण कार पलट गई।

CM Mohan Yadav: महाकाल के दरबार पहुंचे CM मोहन यादव, अब शिवभक्तों को मिलेगी विशेष सुविधा

सौभाग्य से, कार पास में पानी से भरी खाई में नहीं गिरी,” गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त संजीव सिन्हा ने कहा, जो अस्पताल में घायलों से मिले। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी मूलतः ग्वालियर के पड़ोसी मुरैना जिले के जौरा कस्बे के रहने वाले है।

Bhind: गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक, लड़की के घर वालों ने पकडा फिर …