India News MP (इंडिया न्यूज़),Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिछले 24 घंटे के दौरान जमकर हुई मूसलाधार बारिश के बाद करोड़ों की लागत से तैयार नया क्रिकेट स्टेडियम जलमग्न हो गया। साथ ही स्टेडियम की बाहरी बाउंड्री वॉल का बड़ा हिस्सा भी गिर गया। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद 210 करोड़ की लागत से तैयार हुए शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की इंजीनियरिंग पर बड़े सवाल खड़ा करता हैं। आपको बता दें कि सबसे अधिक चिंता की बात यह भी है कि आने वाले 6 अक्तूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच होना है, जिसके लिए अब मात्र 17 दिन बचे हैं। ऐसे में बारिश के दौरान स्टेडियम के अंदर तक पानी पहुंचने से करोड़ों के प्रोजेक्ट के दौरान बरती गई बड़ी लापरवाही सबके सामने आ गई है।
पानी सीधे स्टेडियम के अंदर जा पहुंचा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेडियम निर्माण के दौरान पास के एक बड़े नाले को बंद किया गया था। ऐसे में हाल ही में जो तेज बरसात हुई तो नाले ने अपना पुराना रास्ता खुद ही बना लिया और पानी सीधे स्टेडियम के अंदर पहुंच गया । गनीमत रही की समय रहते बरसात रुक गई, यदि ऐसा नहीं होता तो पानी स्टेडियम की मुख्य क्रिकेट पिच तक चला जाता। ऐसे हालत में आने वाले भारत बांग्लादेश टी-20 मैच पर काफी बड़ा असर पड़ सकता था।
नए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच होगा
आपको बता दें कि भारत बांग्लादेश मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 14 साल बाद होगा। बता दें कि 30 हजार की क्षमता वाले इस नए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच होगा। हाल के दिनों में बहुत अधिक बरसात हुई है। ग्वालियर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के साथ देश में बरसात से यही हालात बने हैं।
यूपी उपचुनाव के लिए ओवैसी ने दिया चंद्रशेखर को खास ऑफर, क्या होगा नगीना सांसद का फैसला