India News MP (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर में सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र पर फायरिंग कर 3 बदमाशों ने 16 लाख रुपये का सोना का लूट लिया। साथ ही 1लाख रुपये कैश लेकर भाग गए। इस घटना के बाद ग्वालियर IG अरविंद सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। बता दें कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 1 आरोपी को हिरास में ले लिया है। आपको बता दें कि ग्वालियर के IG अरविंद सक्सेना ने कहा कि महाराजपुरा इलाके के कुशवाहा मार्केट में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले पुष्पेंद्र सोनी और उनके पुत्र चाहत सोनी हर दिन की तरह सोमवार रात को भी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान कीमती जेवर अपने साथ घर ले जाते थे। जैसे ही दुकान बंद करने के बाद चाहत सोनी सोने के जेवर लेकर दुकान के बाहर खड़े ही हुए थे। इस दौरान बाइक पर 3 बदमाश पहुंचे और उन्होंने लूटपाट के इरादे से पिस्तौल निकाली। जब चाहत सोनी बदमाशों को देखकर भागा तो 1 आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी टांग में गोली लग गई है। इस घटना के बाद सोने चांदी से भरा बैग और 1 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश भाग गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद
आपको बता दें कि लूटपाट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के पास ज्वेलर्स की दुकान पर लगे CCTV कैमरे से फुटेज निकाल लिए हैं। CCTV कैमरे के वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
फरार बदमाशों की तलाश जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूट की वारदात में लिप्त राहुल चौहान नामक बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड हुई। सुबह 5बजे हुई मुद्दे में राहुल के पैर में गोली लग गई है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस मामले में मुरैना गैंग का हाथ है। IG अरविंद सक्सेना ने कहा कि अन्य फरार बदमाशों की खोज जारी है।