India News MP (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वाालियर के 1 होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में 1 कारोबारी का शव बरामद किया गया है। आपको बता दें कि घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्टेट सिटी सेंटर पर होटल रेडियंस की है। आपको बता दें कि मृतक के घर कारोबारी की खोज कर कर रहे थे, तभी उसकी कार होटल की पार्किंग में खड़ी मिली।

नाक से खून बह रहा था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब घर वालो ने होटल में जाकर जांच पड़ताल की तो होटल के स्टाफ ने कहा कि गुरुवार को कार सवार कारोबारी सुबह होटल में आया था और रूम लेकर अपने कमरे में चला गया था। इसके बाद से बाहर नहीं निकला । घर वालो ने दरवाजे पर नॉक किया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर उसका शव पड़ा हुआ था। उसकी नाक से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और शव को निगरानी में ले लिया।

परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया

आपको बता दें कि मुरैना के पौरसा निवासी 30 साल सागर गुप्ता पुत्र राजीव कुमार गुप्ता 1 किराना कारोबारी था और वह ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीगंज हरे शिव गार्डन के पास रहने वाली अपनी मौसी मनोरमा गुप्ता के घर पर रहकर किराना का कारोबार करता था। दरअसल सागर गुप्ता गुरुवार सुबह 9:30 बजे घर से कार क्रमांक MP07 ZA 8971 से बाजार गया था , उसके बाद वह वापस शाम तक घर नहीं आया तो घरवालो ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद घर वाले उसके मिलने वाले संबंधित स्थान पर खोज करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो घर वाले थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

अगर गलत तरीके से खाई ये ताकतवर चीज तो शराब से भी ज्यादा बन जाता है खतरनाक, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सही तरीका