India News (इंडिया न्यूज) Gwalior News: ग्वालियर स्थित देश की प्रतिष्ठित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक सीनियर छात्र ने प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कैंपस के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया है।
क्या है पूरा मामला
वहीं जानकारी के मुताबिक, एमिटी यूनिवर्सिटी के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। फिलहाल पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद महाराजपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि एक सीनियर छात्र ने प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कैंपस के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया है।
यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण..
बता दें कि इस घटना से पता चलता है कि एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले भी इस यूनिवर्सिटी में कई विवाद हो चुके हैं। अभी कुछ महीने पहले ही यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण एक बीमार छात्रा की मौत हो गई थी।