Hindi News / Madhya Pradesh / Gwalior University News Professor Turned Out To Be A Fraud Student Had Called At Night Abvp Said Such A Strange Thing In The College That Police Had To Be Called

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात, ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज), Gwalior University News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं को देर रात व्हाट्सएप कॉल करने

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Gwalior University News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं को देर रात व्हाट्सएप कॉल करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने कुलगुरु आचार्य स्मिता सहस्त्रबुद्धे के चेंबर में जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गईं।

छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित छात्राओं के अनुसार, प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू देर रात उन्हें कॉल कर परेशान करते थे और अनैतिक कार्यों के लिए दबाव डालते थे। इससे तंग आकर छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की।

बकरे की देने जा रहे बलि, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मौत के कुएं में जा गिरे 6 लोग, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

Gwalior University News ग्वालियर विश्वविद्यालय समाचार

आठ घंटे तक चला हंगामा

ABVP के महानगर प्रमुख हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कुलगुरु के चेंबर में करीब साढ़े आठ घंटे तक प्रदर्शन किया। जब कुलगुरु और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी रात आठ बजे परिसर से निकलने लगे, तो छात्रों ने विरोध में विश्वविद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कुलगुरु, आरोपी प्रोफेसर और छात्रों के बीच वार्ता करवाई, लेकिन छात्राओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं की शिकायत दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी।

छात्राओं के परिजनों में आक्रोश

इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के परिजन भी आक्रोश में हैं और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है, वहीं पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर शिक्षा जगत में सुरक्षा और नैतिकता को लेकर सवाल खड़े कर रही है। विश्वविद्यालय को चाहिए कि वह छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इस तरह के मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Uttarakhand Weather News Today: पड़ने वाली है झुलसा देने वाली गर्मी, पिघलना शुरू हुई पहाड़ों की बर्फ, जाने कब से बदलेगा मौसम

Tags:

Gwalior University News:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue