India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Child Death: इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। भारत में इन कार्यों के दौरान लोग अपने सभी रिश्तेदारों को आमंत्रित करते हैं। घर में रौनक छा जाती है। मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाला एक परिवार भी ऐसी ही खुशियों से भर गया था। लेकिन अचानक ऐसा हादसा हुआ कि खुशियां मातम में बदल गईं।

घर के बेटे की सगाई के बाद परिवार के लोग बैठकर खाना खा रहे थे। वहीं, हलवाई पूरियां तलकर सबको खिला रहा था। इस दौरान बड़े बेटे का दो साल का बेटा कड़ाही के बेहद करीब चला गया। उसे निकालने से पहले ही बच्चा कड़ाही के खौलते तेल में गिर गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

झुंझुनूं में दलित से मारपीट और वसूली की घटना पर चढ़ा सियासत का रंग, बीजेपी और काग्रेंस आए आमने- सामने

शरीर का पचास फीसदी हिस्सा जला

घटना भोपाल के निशातपुरा की है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक परिवार के घर में सगाई समारोह चल रहा था। इस दौरान दूल्हे का दो साल का भतीजा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बच्चे का पचास फीसदी शरीर जल चुका था. इस कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जा रहे पप्पू यादव के करीबी की हुई दर्दनाक मौत, 6 KM तक घसीटता रहा ट्रक

परिवार में मातम का मौहोल

इस घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता का कहना है कि अगर वह थोड़ा पहले बच्चे के पास पहुंच जाते तो उसकी जान बच सकती थी।