India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: आजाद नगर निवासी विवेक शुक्ला को प्यार में ऐसा धोखा मिला कि उसकी गाढ़ी कमाई लुट गई तीन साल तक चला प्रेम प्रसंग धोखे की कड़वी हकीकत में बदल गया, जब उसकी प्रेमिका ने दूसरे युवक का हाथ थाम लिया। दिल टूटने के बाद विवेक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
करोड़ों लुटाए फिर भी बेवफाई मिली
पीड़ित विवेक का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने शादी का वादा कर उससे महंगे उपहार, गहने, मोबाइल, पर्स, जूते और नकद लाखों रुपये ऐंठ लिए साथ ही प्रेमिका ने अपने परिवार और दोस्तों को भी फायदा पहुंचाया जिससे विवेक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। विवेक का आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के लिए तीन आईफोन खरीदे, जिनमें से दो उसके भाइयों और एक उसके दोस्त को दे दिया गया। इसके अलावा उसने अपने पिता के लिए भी एक फोन खरीदा और प्रेमिका ने उसका खुद का मोबाइल भी रख लिया जिसे अब तक वापस नहीं किया गया।
बिहार में सरकारी जमीन की पहचान, सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट
5 लाख का लहंगा और अधूरी मोहब्बत
विवेक के मुताबिक, उसकी प्रेमिका ने अपनी सहेली की शादी में पहनने के लिए 5 लाख रुपये का महंगा लहंगा खरीदा। लेकिन जब शादी की बात आई, तो उसने दूसरे युवक के साथ नया रिश्ता जोड़ लिया और उसे छोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
इस धोखाधड़ी से परेशान युवक ने पहले अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब वहां कोई समाधान नहीं मिला, तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पुलिस का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, इसलिए वे कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेकर उचित धाराओं में कार्रवाई करेंगे।