India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को बाढ़ दिखाने के बहाने नदी में ले गया और वहीं उठाकर फैंक दिया वहीं इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस इस मामले में दो दिन की तलाशी के बाद हत्या के मामला सामने आया। जिसमें पता चला कि पत्नी की हत्या पति ने ही की है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बता दें कि पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि उसने महिला को पार्वती नदी में फेंका है. पुलिस महिला की तलाश में नदी में सर्चिंग कर रही है। घटना भितरवार थाना क्षेत्र की है। भितरवार के वार्ड क्रमांक 5 निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत दलवीर जाटव की 45 वर्षीय पत्नी सावित्री बाई 12 सितंबर को लापता हो गई थी। पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।

पति दलवीर जाटव को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन रहती थी और अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने महिला के परिजनों से भी बात की तो उन्होंने भी यही कहानी बताई। इस पर पुलिस का शक पति की ओर गया। शक के आधार पर पुलिस ने पति दलवीर जाटव को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं सावित्री को तेज बहाव वाली नदी दिखाने ले गया था और उसे धक्का दे दिया। वह नदी में डूब गई। पुलिस आरोपी को उस स्थान पर भी ले गई, जहां उसने महिला को फेंका था। महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत थी और छात्रावास में भोजन आदि का काम संभालती थी।

MLA Vishwanath Ram: कांग्रेस विधायक का राज्य सरकार के अधिकारियों पर तीखा वार! जानें क्या कुछ कहा…