India News (इंडिया न्यूज), Cm Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पहली बार सफल हृदय प्रत्यारोपण हुआ है। स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली इस सफलता के लिए सीएम यादव ने मेडिकल टीम और प्रशासन को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा में मिली यह सफलता ऐतिहासिक है। यह हृदय प्रत्यारोपण स्वास्थ्य विभाग, जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल की टीम ने किया।

आश्चर्यजनक बात यह है कि इस प्रत्यारोपण के लिए जबलपुर, भोपाल और इंदौर में तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए थे। प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि एक साथ इतने ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं। ब्रेन डेड मरीज की सूचना मिलते ही सरकार सतर्क हो गई और चंद मिनटों में एयर एंबुलेंस और कॉरिडोर की व्यवस्था की गई। इस हृदय प्रत्यारोपण के साथ ही इंदौर के चोइथराम अस्पताल में लिवर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया चल रही है।

अनजान Call ने पलटी 17 साल की लड़की की जिंदगी, उठाया ऐसा कदम कि मां की आपबीती सुन पसीज गया पुलिस का कठोर दिल

ब्रेन डेड होने के बाद अंगदान का संकल्प लिया

सागर जिले के ग्राम मनकई निवासी 61 वर्षीय बलिराम कुशवाह को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। उन्हें जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैसे ही डॉक्टरों ने बलिराम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी, परिवार ने उनके अंगदान का संकल्प लिया। वहीं, जबलपुर में ब्रेन डेड मरीज की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल कार्रवाई की। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एम्स भोपाल से डॉक्टरों की टीम रातों-रात जबलपुर पहुंच गई। यहां पहुंचते ही टीम ने अंग निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

साहसिक निर्णय के लिए बधाई-सीएम

इस पूरी प्रक्रिया में जबलपुर, भोपाल और इंदौर में तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने आपस में समन्वय बनाकर अंगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस सर्जरी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, ‘स्वर्गीय बलिराम जी को मैं सादर श्रद्धांजलि देता हूं जो दो लोगों की जान बचाकर अपने महाप्रयाण पर चले गए। साहसिक निर्णय के लिए परिवार को हृदय से बधाई।’

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में वोट नहीं डाल पाए पूर्व CM हरीश रावत, वोटर लिस्ट से गायब हुआ नाम

ऐसे हुआ सबकुछ

ब्रेन डेड मरीज का हृदय ग्रीन कॉरिडोर और एयर एंबुलेंस के जरिए जबलपुर से भोपाल लाया गया। इसके बाद एम्स भोपाल में इस हृदय का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। लिवर को हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से इंदौर के चोइथराम अस्पताल भेजा गया है। लिवर को पहले हेलीकॉप्टर से भोपाल एयरपोर्ट लाया गया। यहां से एयरपोर्ट से इंदौर ले जाया गया। चोइथराम अस्पताल में लिवर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया चल रही है।