India News MP(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार रात पोहरी थाना क्षेत्र के बूढ़ा तिराहा पर नाला पार करते समय पति-पत्नी बाइक समेत बह गए। पति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन वह पत्नी को बचाने में सफल नहीं हो सका।

सूचना मिलने पर गुरुवार को पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया। बैराड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव निवासी अशोक बघेल अपनी पत्नी पुष्पा बघेल के साथ ग्वालियर में अपने साले की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, लेकिन तेज बारिश और देर रात होने के कारण अशोक अपने रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए गुरीछा गांव जा रहे थे।

इस दौरान बूढ़ा तिराहा पर उफनते नाले को पार करते समय वह पत्नी और बाइक समेत नाले में बह गए। अशोक ने बाहर निकलकर पत्नी को बचाने का प्रयास किया, मगर देर रात होने के कारण वह पत्नी को बचाने में सफल नहीं हो सके। काफी प्रयास के बाद अशोक ने पुलिस और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन देर रात होने के कारण उन्हें कोई सुराग नहीं मिल सका।

Madhya Pradesh News: CM करेंगे 1011 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन,पठारी क्षेत्र में खत्म होगा जलसंकट