India News (इंडिया न्यूज) MP News: हर साल मानसून खत्म होते ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से भेड़-बकरी पालक मध्य प्रदेश की ओर रुख करने लगते हैं। वहीं कल हरजीराम पिता लच्छाराम रेबारी भी अपनी भेड़ों को लेकर प्रदेश के धार पहुंचे थे। जहां हादसे में 20 भेड़ों की मौत हो गई।
ट्रक ने 25 भेड़ियों को कुचला
यहां धामनोद थाना क्षेत्र के गुलझरी चौराहे के पास भेड़ें सड़क पार कर रही थीं। तभी बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने 25 भेड़ों को बुरी तरह कुचल दिया। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भेड़ों को कुचल दिया, जिसमें 20 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
20 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
वहीं पांच भेड़ें घायल हैं। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भेड़ों को कुचल दिया, जिसमें 20 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच भेड़ें घायल हैं। भेड़ मालिक हरजीराम पिता लच्छाराम रेबारी उम्र 69 वर्ष निवासी राजस्थान ने बताया कि मैं भेड़ पालन का काम करता हूं।