India News (इंडिया न्यूज),Singrauli Collectorate: सिंगरौली कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब किस्मतिया साकेत नामक महिला ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। प्रशासन के समझाने के बावजूद जब वह नहीं मानी, तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटते हुए कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि किस्मतिया साकेत ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी थी। बावजूद इसके, वह बिना आवेदन जनसुनवाई में पहुंचकर हंगामा करने लगी। अधिकारियों ने जब समझाने की कोशिश की, तो महिला और ज्यादा आक्रोशित हो गई। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दो महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भी महिला को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसे बलपूर्वक बाहर निकाल दिया गया।

बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें वरना हो जाएंगे ऐसे बर्बाद कि सात पुश्ते भी रखेंगी याद

कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन के रवैये पर उठाए सवाल

इस घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि महिला ने सरकारी कार्य में बाधा डाली थी, जिसके कारण उसे बाहर निकाला गया। इससे पहले भी वह न्यायालय में हंगामा कर चुकी है और उसके खिलाफ मामला दर्ज है। फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर प्रशासन जांच की बात कह रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।