India News(इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे निर्माण कार्य के दौरान स्कूल से मलबा हटा रहे हैं। यह देख लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इस पर जांच कराई जाएगी।वहीं स्कूल प्रबंधन ने घटना से इनकार किया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे खुद ही मलबा हटा रहे थे।
घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया
जानकारी के मुताबिक यह घटना बुरहानपुर के लोहार मंडी स्थित शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय की है। यहां स्कूल में पेयजल स्टॉल और शौचालय का निर्माण चल रहा है। आरोप है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को काम पर लगा दिया। प्रबंधन ने बच्चों से कहा कि निर्माण का मलबा हटाकर फेंक दो। इसके बाद बच्चे इस मलबे को उठाकर दूसरी जगह फेंकने लगे। इसी बीच कुछ लोगों की नजर बच्चों पर पड़ गई। वे कुछ देर तक चुपचाप यह नजारा देखते रहे, लेकिन जब बहुत देर हो गई तो उन्होंने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
सरकारी स्कूल में बच्चों से काम करवाया..
लोगों ने यह वीडियो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया। लोगों ने उनसे बच्चों के काम की शिकायत भी की। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने तुरंत इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समाजसेवी मोहम्मद उजैर ने कहा कि बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं। लेकिन, इस सरकारी स्कूल में बच्चों से काम करवाया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। हमने इस संबंध में शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
UP News: लखनऊ में बनेगा नया एलिवेटेड रोड, जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया
Gangajal Mixed with Cyanide Case: TV सीरियल देख तांत्रिक की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जिले में आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित…
Vehicle Speed Limit: देश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: बस्तर के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश…
Zimbabwe Brave Boy: जिम्बाब्वे के माटुसाडोना नेशनल पार्क में अपने गांव से 50 किलोमीटर दूर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: जोधपुर जिले के तिंवरी तहसील में 4 जनवरी को मथानिया…