India News MP (इंडिया न्यूज़) Ganpati Ghat Accident:मध्य प्रदेश के धार जिले में गणपति घाट पर वाहनों में आग लग गई वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। दरअसल, इंदौर की तरफ से आ रहा कंटेनर का ब्रेक फेल होने ट्राला में पीछे से जा घुसा।

गांव की मदद से ड्राइवर को निकाला

दरअसल, इस हादसे के बाद तुरंत कंटेनर में भीषण आग लग गई। वहीं गांव की मदद से ड्राइवर को वाहन से बाहर निकला गया। वहीं आग देखते-देखते इतना बढ़ गई कि कंटेनर के बाद ट्राले में भी पीछे के हिस्से में आग लग गई। ऐसे में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

45 मिनट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड

लगभग 45 मिनट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। साथ ही महेश्वर की फायर ब्रिगेड भी पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश की। फिलहाल मौके पुलिस वहां तैनात रही। गणपति घाट पर हुए हादसे पर केंद्रीय एवं महिला बाल विकास मंत्री घाट पर पहुंचेंगे।

UP Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा! सवारियों से भरी बोलेरो पलटने से महिला की मौत

HRTC Bus Accident: चंबा से अमृतसर जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार, 1 की मौत 12 घायल