India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उस पर दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का दबाव बनाता है और जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का नाम रिजवाना खातून है। उसने बताया कि उसका पति सिद्दीकी पिछले कई सालों से उसे परेशान कर रहा है। महिला के मुताबिक वह शराब पीने का आदी है और हमेशा शराब के लिए पैसे मांगता रहता है और पैसे न मिलने पर उसके साथ मारपीट करने लगता है।महिला का कहना है कि उसका पति पिछले कई सालों से उसके साथ मारपीट कर रहा है। वह कोई काम नहीं करता और घर की सारी जिम्मेदारी रिजवाना पर है, जो बस स्टैंड पर छोटी सी चाय की दुकान लगाती है और उससे मिलने वाले पैसों से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करती है।
वह दूसरे मर्दों से संबंध बनाकर पैसे कमाने की..
रिजवाना ने बताया कि मंगलवार को जब वह बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर थी, तभी दोपहर में उसका पति सिद्दीकी वहां आया और उससे पैसे मांगने लगा। जब रिजवाना ने उससे कहा कि आज उसका काम ठीक नहीं चला तो वह दूसरे मर्दों से संबंध बनाकर पैसे कमाने की बात कहने लगा।जब रिजवाना ने उसका विरोध किया तो उसने बस स्टैंड पर ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रिजवाना के मुंह, नाक और आंख में गंभीर चोटें आईं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रिजवाना को अस्पताल ले गई।रिजवाना की मानें तो उसका पति शराब और पैसे के लिए पागल है, वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है और मुझे चंद रुपयों में बेचना चाहता है।वहीं पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटल में करता था…गर्भवती होने पर किया ये कांड, जानें पूरा मामला
बिहार में लाखों शिक्षकों को लगा झटका, ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगी रोक; शिक्षा मंत्री ने बताई वजह
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…