India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के कंथड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा है कि हमलावर मृतक की प्रेमिका का पति है। वहीँ इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल का रोहित मोंगिया शनिवार शाम गांव में बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने पहुंचा था। इसी दौरान पानखेड़ी गांव से आए लखन मोंगिया ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू इतना गहरा घोंपा गया कि वह रोहित के प्राइवेट पार्ट से होते हुए उसकी किडनी तक पहुंच गया।
ujjain news
इस दौरान मृतक का खून काफी बह चुका था। जिसके बाद आनन फानन में गंभीर रूप से घायल रोहित को नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीँ खबर आई कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि रोहित का आरोपी लखन की पत्नी से प्रेम संबंध था, जो अक्सर अपने मायके यानी कांथड़ी गांव में रहती थी। इसी शक के चलते लखन ने रोहित की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। माकड़ोन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में टीमें भेजी गई हैं।