India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: सिकलीगर अब सोशल मीडिया के जरिेए से भी हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। वहीं बहुत ठग भी सक्रिय हैं, जो हथियारों के फोटो पोस्ट कर ऑनलाइन पैसा जमा करवा लेते हैं और बदमाशों को शिकार भी बना रहे हैं। अवैध कारोबार होने के कारण ठगी के शिकार बदमाश रिपोर्ट भी नहीं कर पा रहे हैं।
खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और धार के कई सिकलीगर अब सोशल मीडिया के जरिए से भी अवैध पिस्टलों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। वे वॉट्सऐप ग्रुप या फिर टेलीग्राम पर देसी पिस्टल के फोटो डालते हैं। जो लोग उनके संपर्क करते हैं उनसे ऑनलाइन पैसा जमा करवा लेते हैं और फिर उनको हथियार लेने के लिए बुलाते हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले STF और इसके पहले क्राइम ब्रांच कई बार सिकलीगरों को हिरासत में ले चुकी है। वहीं इनसे हथियार लेकर जाते पंजाब, UP, हरियाणा, दिल्ली के कई बदमाश भी पकड़े भी जा चुके हैं। इन लोगों से सिकलीगरों ने ऑनलाइन पैसा जमा करवा लिया था और डिलीवरी देने के लिए बुलाया था, जहां हथियार देकर वे चंपत भी हो गए थे। पुलिस ने इनके मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी निकाली तो पता चला कि वे किसी और के नाम के हैं। इसके चलते पुलिस उनको नहीं पकड़ सकी। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि कई साइबर ठग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। ये लोग हथियारों के फोटो पोस्ट करते हैं और लोगों से ऑनलाइन पैसा भी जमा करवा लेते हैं, लेकिन बाद में हथियार नहीं देते। ठगी के शिकार ये सभी बदमाश होते हैं और अवैध कारोबार होने से रिपोर्ट भी नहीं कर पाते हैं।
विदेशी धरती पर इंडिया की बेटी लगाएगी निशाना, प्रतिभा चयन खोज परीक्षा में चयन
2-4 रुपये में ही Uric Acid का होगा खात्मा, सर्दियों में इस सफेद चीज के…
India News (इंडिया न्यूज),Viral News:कोरोना काल ने इंसान को तेजी से परिपक्व बना दिया है।…
क्या है Mukesh Ambani का डाइटिंग प्लान? अरबपति खाते हैं ऐसा खाना, जिसे जान आप…
India News (इंडिया न्यूज), Rice:यूपी-बिहार के लोगों को चावल बहुत पसंद होता है। लेकिन देश…
Russia Ukraine War: किम जोंग उन के सैनिक अपने बैरक में पोर्न देख रहे हैं।…
उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा छठ महापर्व, जान लें इसका शुभ…