India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से लेकर युवा और बूढ़े भी रील बनाने के क्रेज से बच नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पूरे इलाके में बवाल मचा दिया है. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने क्लासरूम में ही एक दूसरे से शादी कर ली और रील बना ली. रील वायरल होने के बाद पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है, जिसे लेकर अभिभावकों में भी स्कूल प्रशासन के प्रति गुस्सा फूट पड़ा है. लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश भी दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शहडोल के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी यह मामला बताया जा रहा है।. दरअसल, मंगलवार 19 नवंबर 2024 को स्कूल ड्रेस पहने छात्राओं ने निकाह का वीडियो बनाया था. जो वायरल भी हो गया. इसके बाद गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पूर्व नगर अध्यक्ष वसीम खान सोमू ने इसकी शिकायत डीईओ से की. इस पूरी घटना के बाद बाकी अभिभावकों और लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.
स्कूल प्रशासन इसकी पूरी जांच की मांग..
आपको बता दें कि इस रील को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है. गुस्साए लोगों ने यह भी कहा कि स्कूल के अंदर इस तरह की हरकत बेहद निंदनीय है और भविष्य के लिए चिंता का विषय भी है. स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा प्रकाश का कहना है कि यह वीडियो उनके स्कूल का है. हम और स्कूल प्रशासन इसकी पूरी जांच की मांग कर रहे हैं और छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. स्कूल ने उन छात्रों के परिजनों को भी स्कूल बुलाया है. शहडोल जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक ने कहा, स्कूल के अंदर इस तरह की हरकत उचित नहीं है और यह गंभीर मामला है. इसकी जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…