India News MP (इंडिया न्यूज): Mysterious Temple : दुनिया में आपको ऐसे कई मंदिर दिख जाएंगें जो आज भी रहस्यमयी बना हुआ है। ऐसे ही मध्य प्रदेश का एक मंदिर है इसका भी रहस्य कोई नहीं समझ पाया है।
पानी से जलता है दीया
दरअसल, मध्य प्रदेश के इस मंदिर में तेल घी नहीं बल्कि पानी से दिया जलता है। इस मंदिर का नाम गड़ियाघाट माताजी का मंदिर है। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर का चमत्कार देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह मंदिर आगर मालवा गांव में काली सिंध नदी के किनारे स्थित है।
5 सालों से पानी से दीपक जलाया
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में बीते 5 सालों से पानी से दीपक जलाया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर किसी तरह के कोई साक्ष्य नहीं हैं फिर भी यहां के पुजारी के अनुसार इस यहां पहले तेल का दीपक जला करता था। पुजारी के मुताबिक पहले यहां तेल का दीपक जला करता था।
एक बार मां काली का सपने में दर्शन हुआ
पुजारी के मुताबिक 5 साल पहले उन्हें एक बार मां काली का सपने में दर्शन हुआ था। तब पानी में दीपक जलाने की बात कही थी। इसके बाद से यहां घी का नहीं पानी का दीपक जलते आ रहे हैं। पुजारी के मुताबिक, मां के बताए अनुसार वह सुबह उठकर पास में बह रही कालीसिंध नदी से पानी भरकर दीये में डाला तो दीपक जल उठा
देवकी-वसुदेव को कारावास से मुक्त कराने के लिए 14 वर्ष बाद ही क्यों लिया था श्री कृष्ण ने जन्म?
जन्माष्टमी के अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश