India News (इंडिया न्यूज),Indore Airport Bomb Threat: इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब सिक्योरिटी इंचार्ज को बम धमाके की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इस मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एयरपोर्ट की सुरक्षा तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है। पुलिस ने एरोड्रम थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप

धमकी भरे मेल का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि यह मेल सीधे एयरपोर्ट के सिक्योरिटी कमांडेंट के औपचारिक ई-मेल अकाउंट पर आया है। मेल में लिखा गया, “याद रखना, हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं, आप भी अपनी तैयारी रखें।” इस संदर्भ में बम धमाके की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अभी मामले में औपचारिक बयान देने से बच रही है।

Elvish Yadav News: पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे एल्विश यादव, HIBOX ऐप मामले में पुलिस भेजेगी दूसरा नोटिस

एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर

मध्य प्रदेश में त्योहारों के दौरान इस तरह की धमकियां लगातार मिल रही हैं। कुछ ही दिन पहले, राजस्थान के हनुमानगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक पत्र में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी, और अब इंदौर एयरपोर्ट को निशाना बनाने का दावा किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स और यात्रियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है।

सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम

एयरपोर्ट पर रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं, ऐसे में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन साइबर सेल की सहायता से उच्च स्तरीय जांच जारी है। सभी जांच एजेंसियां मिलकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं ताकि किसी भी तरह के खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

Garba Indore News: इंदौर में गरबा महोत्सव की मची धूम, भक्तिभाव में झूम उठे लोग