India News(इंडिया न्यूज),Indore Betul Highway: देवास जिले के इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध नदी पर बने पुल में गड्ढा हो जाने से बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया। शुक्रवार रात से शुरू हुए इस डायवर्जन में भारी वाहन चापड़ा से बागली, पुंजापुरा होते हुए कांटाफोड़ की ओर निकाले जा रहे थे।
अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकराई
शनिवार सुबह इस मार्ग पर बरझाई घाट में एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गया, जिसके बाद यहां लंबा जाम लग गया। स्थिति ऐसी हो गई कि देखते ही देखते वाहनों की सैकड़ों कतारें लग गईं, जिसमें यात्री और ड्राइवर घंटों फंसे रहे। करीब चार से पांच घंटे बाद रास्ता खुलने पर यातायात सामान्य हो पाया, हालांकि तब तक लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
MP Crime News: खंडवा में रिश्वत लेते पकड़ा गया CGST सुपरिंटेंडेंट, लोकायुक्त का सख्त एक्शन
वाहनों का दबाव बना परेशानी का कारण
पुराना मोखापिपलिया पुल, जो अंग्रेजों के जमाने का है, अब वाहनों के भारी दबाव को संभालने में असमर्थ हो गया है। पुल संकरा होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। इस पुल के एक हिस्से से शुक्रवार रात छोटे वाहनों को निकाला गया, जबकि गड्ढे की मरम्मत का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था। शनिवार सुबह पुल के ठीक होने पर यातायात आंशिक रूप से सुचारू हो पाया, लेकिन लोगों में अनिश्चितता बनी रही। यात्री लगातार स्थानीय लोगों और परिचितों से फोन पर रास्ते की जानकारी लेते रहे। इस घटना ने मोखापिपलिया पुल की कमजोर स्थिति को फिर से उजागर किया है, जहां वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते अक्सर यातायात ठप हो जाता है।