India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में 1 नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने निकलकर आया है। कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाली छात्रा को उसके मामा के पड़ोस में रहने वाला युवक बहला फुसला कर गांधी नगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में ले गए और उसके साथ गंदी हरकत की। छात्रा ने गांधी नगर थाना क्षेत्र में युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई।

मोती तबेला मार्ग पर खड़ी थी

आपको बता दें कि छात्रा ने कहा कि उसके मामा उज्जैन के समीप 1 गांव में रहते है। छात्रा अक्सर वहां जाती थी। मामा के घर के पड़ोस में रहने वाला युवक राज पिता विक्रम उससे अक्सर बातें किया करता था। धीरे-धीरे उसने मेलजोल बढ़ाया। छात्रा ने कहा कि 20 अक्टूबर को युवक इंदौर आया। वह मोती तबेला मार्ग पर खड़ी थी।

आरोपी की खोज कर रही है

तब वहां पर राज आया और कहा कि किसी रेस्टोरेंट में चलकर बात-चीत करते है। रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के बाद वह वहां के 1 रुम में ले गया और रेप किया। इस दौरान उसने चुपके से वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वह छात्रा को ब्लैकमेल भी करने लगा। आपको बता दें कि 2 दिन पहले फिर उसने छात्रा को मिलने बुलाया। उनसे मना किया तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद छात्रा काफी तनाव में आ गई।आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात उसने घर वालो को बताई। घर वाले उसे साथ लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने गए । पुलिस अब आरोपी की खोज कर रही है। पुलिस रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

Delhi News: मोती नगर में सनसनीखेज वारदात, दुकानदार की चाकू मारकर हत्या