India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार यानी की आज इंदौर में किसान न्याय यात्रा निकाली।आपको बता दें कि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व CM दिग्विजय सिंह भी यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि इस रैली को इंदौर प्रशासन ने इजाजत नहीं दी, इसलिए रीजनल पार्क पर ट्रैक्टरों को शहर में प्रवेश रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेड लगा दिए और ट्रकों को रास्ते पर खड़ा कर दिया था। मौके पर अधिक संख्या मे पुलिस बल भी तैनात था

पुलिस अफसरों से कहासुनी भी हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पटवारी ने 1 पोस्ट अपने अकाउंट पर डालते हुए बताया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यदि पुलिस रोकती है तो कार्यकर्ता विरोध न करे। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करें। साढ़े 11 बजे पटवारी और सिंह रीजनल पार्क भी पहुंचे और ट्रैक्टर पर सवार होकर आगे बढ़े । इस बीच अफसरों ने ट्रक अड़ाकर उनके वाहनो को रोका । इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता ट्रक हटाने का प्रयास करते रहे । इस दौरान उनकी पुलिस अफसरों से कहासुनी भी हुई।

हम आंदोलन के लिए अडिग

आपको बता दें कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सबसे अधिक भीड़ रीजनल पार्क में थी। उपज के समर्थन मूल्य बढ़ाने और किसानों की अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया । प्रशासन ने रैली की इजाजत नहीं दी, लेकिन कांग्रेस नेता रैली निकालने के लिए अड़े हुए थे।

Shimla Water News: शिमला में बारिश न होने पर होगी पानी की किल्लत, जानें कितने दिन मिलेगा पानी