होम / Indore: नेहरू पार्क स्वीमिंग पूल पर निगम करेगा 3 करोड़ खर्च , चेजिंग रुम, जिम भी बनेगा

Indore: नेहरू पार्क स्वीमिंग पूल पर निगम करेगा 3 करोड़ खर्च , चेजिंग रुम, जिम भी बनेगा

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 20, 2024, 8:41 pm IST

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर के सबसे पुराने नेहरु पार्क के स्वीमिंग पूल बिल्डिंग और अन्य हिस्सों की मरम्मत होगी। इसके लिए नगर निगम 3 करोड़ रुपये खर्च करेगा। 10 साल पहले पुल की टाइल्स और उपकरण बदले गए थे। अब बिल्डिंग और अन्य हिस्सों की भी मरम्मत होगी और कुछ नए निर्माण भी होंगे।

स्वीमिंग पूल के लिए टेंडर जारी किए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 40 साल पुराने इस स्वीमिंग पूल ने देश को अनेक खिलाड़ी दिए है। पहले इंदौर में निगम का यही स्वीमिंग पूल होता था। बाद में निजी और नए पूल भी शहर में बने। 3 महीने पहले मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने नेहरु पार्क का दौरा किया था। तब खिलाडि़यों ने स्वीमिंग पूल को लेकर बहुत तरह की समस्याएं बताई थी। इसके बाद मेयर ने कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद स्वीमिंग पूल के लिए टेंडर जारी किए।

युवक तैरने सीखने के लिए आते है

आपको बता दें कि महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाडि़या ने कहा कि स्वीमिंग पूल की गैलरी पर शेड लगाए जाएंगे। इसके अलावा खिलाडि़यों के लिए जिम, शावर, चेजिंग रुम बनाए जाएंगे। इसे खेल स्पर्धा के मानकों के हिसाब से तैयार होगा । डायविंग प्लेटफार्म की मरम्मत भी होगी । डेढ़ साल के अंदरद यह काम होगा। इस दौरान स्वीमिंग पूल कुछ समय के लिए बंद हो सकता है। इस स्वीमिंग पूल में हर रोज सैकड़ों बच्चे और युवक तैरने सीखने के लिए आते है।

Delhi Jahangirpuri Firing: अब दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों में गोलीबारी से सनसनी, एक शख्स की मौत ; दो घायल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.